Home नया उत्तर प्रदेश में आज बुंदेलखंड इक्स्प्रेस वे का उद्घाटन है.

उत्तर प्रदेश में आज बुंदेलखंड इक्स्प्रेस वे का उद्घाटन है.

by Nitin Tripathi
267 views
इसे मिला कर पूरे भारत में सबसे ज़्यादा इक्स्प्रेस वे वाला प्रदेश उत्तर प्रदेश हो जाएगा. इतना ही नहीं गंगा इक्स्प्रेस वे, गोरख पुर लिंक इक्स्प्रेस वे, लखनऊ कानपुर इक्स्प्रेस वे आदि पाइप लाइन में हैं. बिजनौर मुरादाबाद फ़तेहगढ़ इक्स्प्रेस वे, गोरखपुर शामली इक्स्प्रेस वे प्लानिंग फ़ेस में हैं. अब तो गाँव गाँव में लोग मज़ाक़ में अपने विधायक से माँग करने लगे हैं कि मेरे गाँव से दूसरे गाँव तक एक इक्स्प्रेस वे बनवा दो.
हवाई अड्डों का जाल बिछ गया है. वर्तमान में सात वर्किंग एयरपोर्ट हैं. कुशी नगर, अयोध्या, नॉएडा जैसे ग्रांड अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों समेत दस और हवाई अड्डे बन रहे हैं. इतने हवाई अड्डे भी भारत के किसी अन्य प्रदेश में नहीं.
विकास की सबसे पहली शर्त होती है कॉनेटिविटी और इस दिशा में वर्तमान सरकार को 10/10 मिलेगा.
बस कुछेक वर्ष पूर्व UP से बाहर बताइए कि आप UP से हैं तो आपकी पहचान भैय्या के रूप में होती थी, स्लैंग था नींचा माना जाता था UP वालों को. UP अपराध, अपहरण आदि का पर्यायवाची था. बीमारु प्रदेश कहलाता था. बस कुछ वर्षों में ही वही UP कनेक्टिविटी की दृष्टि से अब भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदेश बन गया है. अब UP की पहचान इक्स्प्रेस वे, हवाई अड्डे और सख़्त क़ानून व्यवस्था से है.
लोकतंत्र में आपका एक वोट इतना बड़ा अकल्पनीय बदलाव ला सकता है.

Related Articles

Leave a Comment