Home विषयभारत निर्माण बनारस निर्माण

बनारस निर्माण

786 views
आज बनारस से देश को आत्मनिर्भर भारत का एक अद्भुत जीवन्त संदेश आया है और मैं ये information दे रहा हूँ … ध्यान रहे कि ये अपने उत्तर प्रदेश का उत्पाद है …
.
ये जो फ्लोटिंग प्लेटफार्म है जिसको बनारस में गंगा जी में लगाया गया है इसको बनाया है IIT – BHU के पढ़े हुए इंजीनियर लोगों की टीम के बनाई कम्पनी ने … ये टीम आत्मनिर्भर भारत के लिए कटिबद्ध है … बनारस में गंगा जी पर इन लड़कों ने न केवल फ्लोटिंग प्लेटफार्म लगाए बल्कि वहां फ्लोटिंग CNG पम्पिंग स्टेशन भी लगाया …. गंगा जी के घाटों पर अब आप इनको हमेशा देख सकेंगे …
इन लड़कों ने देश विदेश से मिलने वाले लाखों करोड़ों का पैकेज नहीं लिया और IIT BHU से पढ़ने के बाद IIT कानपुर के SIIC में अपनी कंपनी को Incubate किया, तकनीकी बनाया और अपने उत्पादों को विश्वस्तरीय बनाया … पहले जो तरह तरह के फ्लोटिंग प्लेटफार्म होते थे वो चीन से आते थे … लेकिन पिछले दो वर्षों में इस कंपनी ने न केवल भारत को इस उत्पाद में आत्मनिर्भर बनाया बल्कि कई अन्य देशों में अपने सामान को निर्यात भी करती है …
.
भारत की पहली और एकमात्र कंपनी जो Floating प्लेटफार्म और फ्लोटिंग CNG पम्पिंग स्टेशन बनाती है …. IIT BHU से इस उत्पाद के डेवलपमेंट के काम का शुरुवात हुआ और IITK ने अपने SIIC की सहायता से ये कम्पनी खड़ा करा दिया … इसकी फैक्ट्री जालौन, (ऊ प्र) में है ..
.
आत्मनिर्भर भारत और IIT BHU तथा IIT कानपुर का विश्वस्तरीय उत्पाद तथा कंपनी …
Feel Proud of the Vision of our PM and today’s motivated youth.

Related Articles

Leave a Comment