Home लेखक और लेखअजीत सिंह बात 21 साल पहले 2001 की

बात 21 साल पहले 2001 की

by Ajit Singh
697 views
बात 2001 के आसपास की है , यानी 21 साल पहले ।
हम दोनों पति पत्नी श्रीनगर – काश्मीर गए हुए थे और Tyndale Biscoe School के प्रिंसिपल श्रीमान परवेज़ कौल साहब के मेहमान थे ।
लाल चौक स्थित Tyndale Biscoe School 140 साल पुरानी एक Christian संस्था है ।
उसके प्रिंसिपल परवेज़ कौल साहब पहले मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ Sports – राई -सोनीपत – हरियाणा में अध्यापन करते थे और अब यहां Biscoe में प्रिंसिपल थे ।
हम उनके Centrally Heated ड्राइंग रूम में coffee पी रहे थे । बाहर बेहद ठंड थी ।
प्रिंसिपल साहब एक किस्सा सुनाने लगे ……
मैंने स्कूल में बस अभी join ही किया था ।
एक दिन सुबह मैं assembly को संबोधित कर रहा था । अंत मे मैंने बस यूं ही पूछ लिया ।
तो फिर …….आज शाम को तो भारत पाक का मैच है ….. आज teachers से कहूंगा कि homework थोड़ा कम दें जिससे हम सब बेफिक्र हो मैच का आनंद ले सकें ।
तो फिर , क्या लगता है ?
कौन जीतेगा ……
एक साथ एक सुर में 2000 बच्चे के चीखे ……पाकिस्तान ……
प्रिंसिपल परवेज़ कौल बोले , मेरे लिये तो ये बहुत बड़ा Shock था …..
उसके कुछ महीने बाद जब 15 August आया तो मुझे बताया गया कि यहां कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को नही बल्कि 14 अगस्त को मनाया जाता है ।
15 अगस्त को पूरी घाटी में तिरंगा नही फहराया जाता और राष्ट्र गान – जन गण मन तो खैर आप गा ही नही सकते । स्कूल की assembly में भी राष्ट्रगान नही होता था ।
तब से अब तक रावी झेलम और सिंधु में बहुत पानी बह गया । आजकल सोसल मीडिया काश्मीर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों की खबरों से पटा हुआ है ।
स्कूली बच्चे Independence day Celebrations की तैयारियों में जुटे हैं । National Anthem की रिहर्सल के Video आ रहे हैं ।
लाल चौक तिरंगे की laser रोशनी में नहाया हुआ है ।
गली कूचे में हर जगह तिरंगा लहरा रहा है ।
वो लोग जो पूछते हैं कि मोदी ने आखिर हिंदुओं के लिये किया ही क्या है , उन्हें एक बार काश्मीर घूम आना चाहिये । सिर्फ 840 km है दिल्ली से ।
माना कि पेट्रोल थोड़ा महंगा है ।
4200 rs का तेल लग जायेगा ।
पेट्रोल अगर 20 रु सस्ता होता तो 840 रु कम लगते ।
840 रु ज़्यादा दे के अगर काश्मीर घाटी में जगह जगह तिरंगा लहराता देखने को मिल जाये तो सौदा बुरा नही है ।
स्वतंत्रता दिवस की हैप्पी बड्डे …….
भाई Ajit Singh

Related Articles

Leave a Comment