Home राजनीति PFI प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले की साजिश रच रहा था जुलाई में

PFI प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले की साजिश रच रहा था जुलाई में

by Praarabdh Desk
139 views

कल कुछ जगहों पर NIAED ने छापेमारी की तो पता चला की जुलाई में पटना विधानसभा के शताब्दी समापन के दौरान  प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले की साजिश PFI ने रची थी इस घटना को अंजाम देने के लिए उसने प्रशिक्षण शिविर भी लगाया था इस बात का खुलासा छापेमारी के बाद ठिकानो पर से प्राप्त प्रतियो से हुआ

ED ने छापेमारी के बाद रिमांड प्रतिया दो आदालतों में दाखिल की है जिनमे से एक प्रति लखनऊ में विशेष जज के सामने कोझिकोड निवासी मोहम्मद शरीफ पाएथ के खिलाफ और दूसरी दिल्ली में परवेज अहमद के खिलाफ पेश की गयी है ! पायथ और अहमद को 22 सितम्बर को गिरफ्तार किया गया था

पायेथ के रिमांड नोट में लिखा है की PFI ने इस साल 12 जुलाई को प्रधानमंत्री के पटना दौरे पर हमला करने के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाया था और इसके लिए बैनर पोस्टर भी तैयार किये गए थे आपको ज्ञात हो की इससे पहले भी सन 2013 में भी पटना के गाँधी मैदान में मोदी की रैली में आतंकवादियों ने सिलसिलेवार धमाके किये थे

रिमांड प्रति में हाथरस में माहौल बिगाड़ने के लिए ने कैंपस फ्रंट ऑफ़ इंडिया सदस्यों के कई दौरों का भी जिक्र किया है शफीक पायेथ से अब लखनऊ यूनिट की टीम पूछताछ करेगी इसके लिए ED को स्पेशल कोर्ट से 10 दिनों की रिमांड मिल गयी है

देश की सुरक्षा एजेंसी देश भर में फैले PFI के नेटवर्क को ध्वस्त करने में लग गयी है जिसके चलते उनको बहराइच से भी कुछ अहम् सुराग मिले है में कैंसर गंज स्थित HDFC बैंक में खुले नए खाते में धड़ल्ले से पैसा जमा होने और निकाले जाने की जानकारी मिली हैं अब तक इस खाते से १४ लाख रुपये जमा कर के निकाले गए है बैंक के लोगो ने जिसका खाता था उस महिला से संपर्क किया तो उसने बताया की उसका ये खाता उसके किसी रिश्तेदार ने खुलवाया था जिसकी पासबुक और आधार कार्ड भी उसी रिश्तेदार के पास है रिश्तेदार को जब पैसा निकलना होता है तो महिला से OTP पूछी जाती है अब पुलिस ने महिला का खाता फ्रीज़ करके पूछताछ करने को कहा है

वही दूसरी तरफ देश के तमिलनाडु राज्य में कुछ जगहों पर शनिवार को भी भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अधिकारियो के घर में पेट्रोल बम से हमला किया गया और कई वाहनों में आग लगा दी गयी आज तमिलनाडु धु धु कर के जल रहा है वहा की पुलिस कहे रही है इन हमलो के पीछे कुछ शरारती तत्वों का हाथ हो सकता है

Related Articles

Leave a Comment