Home लेखक और लेखअजीत सिंह आसमान में सूराख कैसे किया जाता है

आसमान में सूराख कैसे किया जाता है

by Ajit Singh
190 views

बिहार के एक गांव से 15 साल का एक लड़का , जनसेवा एक्सप्रेस पकड़ के दिल्ली के लिये निकला ।
ट्रेन के जनरल डिब्बे में इतनी भीड़ थी कि डिब्बे में चढ़ने के लिये ही एक युद्ध लड़ना पड़ा ।
लड़के की विधवा माँ उसे चढ़ाने आई थी स्टेशन पे ।
उसके हाथ मे वो पोटली थी रोटियों की , जो उसने रास्ते के लिये बनाई थीं ।
पर इतनी भीड़ थी कि वो पोटली बेटे को थमा ही न पाई और गाड़ी चल दी ।
36 घण्टे तक बिना कुछ खाये पिये , भूखा प्यासा वो लड़का उस Cattle Class के डिब्बे में 36 घंटे तक लगातार सिर्फ एक पैर पे खड़ा …….जब दिल्ली उतरा तो थक के चूर था ।
दिल्ली उतर के उसने वो पुराने वाले टेलीफोन बूथ से जिसमे 1 रु के सिक्के डाल के बात होती थी ……अपनी मौसी और मित्रों रिश्तेदारों को फोन करने शुरू किये ।
किसी ने घास न डाली ।
वहीं बगल में एक सरदार जी बैठे ये तमाशा देख रहे थे ।
वो ये तमाशा रोज़ देखते थे ।
उन्होंने कहा , बेटे पैसे बर्बाद न कर । कोई फोन नही उठाएगा ।
अब उस लड़के की जेब मे सिर्फ 7 रु बचे थे ।
उसने शकूरपुर जाने वाली बस पकड़ ली ।
गंतव्य तक किराया था 10 रु पर उसके पास थे सिर्फ 7 रु ।
सो उसने कंडक्टर से कहा , जहां तक 5 रु में जाती है बस , वहां तक का टिकट बना दो । बाकी रास्ता मैं पैदल चल लूंगा ।
कंडक्टर को लगा , कोई फरेबी है ।
सो वो कड़ी नजर रखे था । 5 रु में जहाँ तक टिकट बनी , वहां उसने लड़के को उतार दिया । लड़का उतर के पैदल चलने लगा । कंडक्टर सब देख रहा था ।
100 मीटर आगे जा के उसने बस रुकवा ली और उसे इशारा कर पास बुलाया और वापस बस में चढ़ा लिया ।
शकूरपुर आया तो उसने लड़के से पूछा , कुछ खाया है ?
नही ……..
भूख लगी है ??????
लड़के ने धीरे से गर्दन हिलाई ।
कंडक्टर ने बस stop के पास खड़े छोले भटूरे वाले को 10 रु थमाते हुए कहा ……इसे एक प्लेट छोले भटूरे खिला देना ।
बस चली गयी ।
लड़का एक प्लेट छोले भटूरे निपटा रहा था , तो उस ठेले वाले ने पूछा , पेट तो नही भरा होगा ……. और उसने दो भटूरे और परोस दिये उसकी प्लेट में ………
ये एक सच्ची कहानी है ।
माना कि दुनिया मे कुछ लोग बहुत बुरे होंगे , पर अच्छे लोगों की भी कमी नही है दुनिया मे ।
जैसा कि मैने बताया कि ये एक सच्ची कहानी है ।
आगे फिर क्या हुआ ????????
वो लड़का आगे चल के इसी दिल्ली में बहुत सफल बिजनिस मैन बना ।

Related Articles

Leave a Comment