द्रश्यम फिल्म्स ने एक बार फिर एक नयी फिल्म बनायीं है जी हां इससे पहले द्रश्यम फिल्म्स मसान , न्यूटन जैसी फिल्म का प्रोडक्शन कर चुका है और इस बार वो लेकर आये है आज के समाज पर तमाचा मारने के लिए अपनी फिल्म सिया। सिया कहानी को देख कर आपको कही ना कही उन्नाव में हुए रेप कांड की याद आ सकती है क्यूंकि कहानी उस कांड से काफी या यूँ कहे 95 % मेल खाती है कहानी क्या है सिया की आइये जानते है –
गांव देवगंज में एक गरीब परिवार में सिया नाम की किशोरी रहती है जो गांव के कुछ शोहदों से परेशान अपनी चाची के पास दिल्ली जाना चाहती है और इसी वजह से वो बस पकड़ने के लिए घर से निकलती है रास्ते में तीन युवक जिसमे से एक विधायक का लड़का है सिया को रास्ते में पकड़ कर ले जाते है और एक घर में लगभग 6 लोग उसके साथ कई दिनो तक सामूहिक रूप से बलात्कार करते है दूसरी तरफ जब सिया घर पर नहीं आती तो उसके पिता पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करते है लेकिन पुलिस कोई भी कार्यवाही नहीं करती तो यह देख विनीत कुमार सिंह जो वकील की भूमिका में है दबाव बना कर पुलिस को मजबूर करते है सिया मिलती है तो वो उस पर हुए इस अत्याचार का बदला लेने को कहती है और पुलिस में उनके खिलाफ बयान देती है क्यूँकि राजनीतिक दबाव था इसलिए सिया के घर में आग लगा दी जाती है और फिर पुलिस सिया के पिता को थाने बुलाती है पूछताछ के लिए और वहाँ उसको मार देती है फिर क्या हुआ इस सिया का जानना है तो फिल्म जरूर देखे
फिल्म का डायरेक्शन मनीष मुंद्रा जी ने किया है महिलाओ के खिलाफ अपराधों के पीछे पाखंड से भी रिलेट यह फिल्म । ऐसे समय में यह एक ऐसी महत्वपूर्ण कहानी है जब दुनिया भर में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस फिल्म में सिया का किरदार पूजा पांडेय ने बखूबी निभाया है इस फिल्म में कोई भी ऐसा सीन नहीं है जिसे देखा न जा सके हां बस सच्चाई देखने के बाद आपका दिमाग न काम करे तो वो बात अलग है अपने एक अच्छे विषय को चुनने के बाद भी यह फिल्म लोगो ने अब तक नहीं देखी क्यूँकि आज के लोग बस धर्म जाती की फिल्म देख कर और उन्ही मामलो में बोलकर खुश है
उनको अगर जीवन या समाज की सच्चाई देखने को कहोगे तो वो मुँह फेर लेंगे इस फिल्म की कोई भी बात क्यों नहीं करता क्या यह फिल्म संगीन मुद्दे पर नहीं है है पर इसमें जातिवाद नहीं है इसमें धर्म नहीं है इसमें एक ऐसे राजनेता की कहानी को दिखया गया है जिसकी सत्ता आज भी कायम है यह फिल्म आपकी आत्मा को झकझोर के रख देगी
Star Caste – Pooja Pandey , Vineet Kumar Singh
Director – Manish Mundra
Producer – Samah
Production – Drishyam Films
Budget – 125 crore
Rating – IMDb – 7.6/10
Box Office Collection Till Now – 10 Crore
Release Date – 16 Sep 2022