Home राजनीति एक थे अटल बिहारी बाजपेई

एक थे अटल बिहारी बाजपेई

Rudra Pratap Dubey

by Rudra Pratap Dubey
186 views
1957 में लखनऊ में चुनाव लड़ने के दौरान अटल बिहारी वाजेपयी जी ने अपने सहयोगी चंद्र प्रकाश अग्निहोत्री जी से पूछा कि फूलकुमारी बुआ कहां रहती हैं।
अग्निहोत्री जी बोले, ‘हमारे घर के पास।’
फूलकुमारी शुक्ल ग्वालियर में अटल जी के गुरु रहे त्रिवेणी शंकर वाजपेयी जी की बहन थीं।

रात में बिना किसी को बताए अटल जी अग्निहोत्री जी के घर पहुँच गए और उनको लेकर बुआ के घर पहुंचे। बुआ के पैर छुए और हालचाल पूछा। फूलकुमारी बुआ ने अटलजी की बातों का जवाब तो बाद में दिया। पहले वहां मौजूद सभी के पैर छूने का आदेश दिया। अटल जी ने लाइन से सबके पैर छुए चाहें बच्चा हो या बड़ा। कुछ लोगों ने उनका हाथ बीच में रोका तो #atalbiharivajpayee जी बोले, ‘बुआ का आदेश है, पालन तो करना ही होगा।

Related Articles

Leave a Comment