Home राजनीति भीगते हुए राहुल गाँधी की एक अकेली तस्वीर

भीगते हुए राहुल गाँधी की एक अकेली तस्वीर

Ajit Singh (Ramdas)

by Ajit Singh
164 views

हमारे इदर ऊपी में , बोले तो पूर्वी UP बोले तो पूर्वांचल , खास कर बनारस में एक कहावत है …….लुग्गा क L
लुग्गा मने पुराने ज़माने में औरतें जो पतली सूती साड़ी घर मे पहनती थीं उसे लुग्गा कहते हैं ….. लुग्गा मने वस्त्र … कपड़ा ।
आपके लिये ये कौतूहल का विषय हो सकता है कि आखिर समाज मे ये लुग्गा क L कहावत कहां से आई ।
सो आज मैं आपको इसकी कथा सुनाता हूँ ।
बनारस चूंकि आदिकाल से ही फक्कड़ मस्ती का शहर रहा है , तो यहां होली का त्योहार बड़े विचित्र तरीके से मनाया जाता है ।
बनारस में लौंडे पुरानी सूती साड़ी से मानव लिंग की आकृति बनाते हैं …….अब कपड़े के लिंग में आखिर तनाव कैसे आये …..
तो उस कपड़े में माड़ी लगाई जाती है ।
माड़ी मने स्टार्च …….Starch …..
आपने भी अपने Silk या सूती कुर्ते shirt में कभी न कभी माड़ी लगाई होगी । आजकल तो वो Revive नामक Readymade स्टार्च आता है , उसे थोड़े से पानी मे एक चम्मच घोलो और अपनी shirt उसमे dip करके सुखा दो ।
सूख के कड़क हो जाती है ।

पर लुग्गा के L में तनाव पैदा कर उसे खड़ा करना इतना आसान नही । उसमे Large Quantity ऑफ माड़ी लगती है ।
उसके लिये 5 किलो चावल एक बड़े पतीले में ढेर सारे पानी के साथ उबाला जाता है , फिर उसे देर तक किसी बड़े पलटे से चलाते हैं । जब वो चावल उस पानी मे पूरी तरह घुल जाता है तो उसे कपड़े से छान लिया जाता है ……. इससे पतीला भर खूब गाढ़ी एकदम thick Starch बन जाती है ।
फिर उसमे उस सूती कपड़े को कई कई बार dip करके भिगोते सुखाते हैं ….. उससे फ़िर वो L की मूर्ति बनाई जाती है ।
बनाने के बाद भी उसे कई कई बार उस Starch में डुबोया सुखाया जाता है …… अब चूंकि L ing है तो लौंडे उसे थोड़ा लंबा और मोटा बनाने की कोशिश करते है …… तो वो Gravitational Force के कारण बेचारा लटक जाता है ……
होली पे बनारसी लौंडे उसे बाकायदे पांडाल सजा के स्थापित करते हैं …… बाकायदे उसकी पूजा होती है ……होली के बाद कई कई हफ्ते बनारस में इस बात की चर्चा , व्याख्यान , गोष्ठी सेमिनार conference होती है कि इस बार लुग्गा के L में तनाव पैदा करने में कितनी सफलता मिली …….
बहरहाल ……. भारत जोड़ो कांग्रेस तोड़ो यात्रा बदस्तूर जारी है । कांग्रेसी लुग्गा के L पे माड़ी लगाई जा रही है ।
देखते हैं , कितना खड़ा होता है ।

Related Articles

Leave a Comment