Home लेखक और लेखअजीत सिंह मातृभाषा इतनी घृणित क्यों अंग्रेजी क्यों नहीं

मातृभाषा इतनी घृणित क्यों अंग्रेजी क्यों नहीं

Ajit Singh

by Ajit Singh
238 views
एक बेहद खूबसूरत आधुनिका , गोरी चिट्टी इस्मार्ट , अंग्रेजी स्कूल की पढ़ी ….. अगर हर तीसरे वाक्य में टट्टी ….. टट्टी …. ohhh टट्टी बोले तो आपको कैसा लगेगा ?????
या कोई लड़की या लड़का ऐसा बोलेगा ?????
नही न ??????
पर यही पढ़े लिखे अंग्रेजी इसपीकिंग आधुनिक शहरी लड़के लड़कियां धड़ल्ले से हर तीसरे वाक्य में Ohhhh Shit ….. Ohhhhh FC**UK बोलते हैं ।
किसी को बुरा नही लगता ।
टट्टी एक बहुत बुरा घृणित शब्द है …….But Shitt is Cool …… अंग्रेजी पढ़ी आधुनिका Ohhhh Shitt बोलने में नही शर्माती । टट्टी सुन के वो शर्म से लाल हो जाती है ।
इसी तरह अंग्रेज़ी के ऐसे एक हज़ार शब्द हैं जिन्हें बोल सुन के आधुनिक शहरी समाज सामान्य महसूस करता है पर उन्हीं शब्दों का हिंदी Version सुन के सबकी भृकुटि तन जाती है ।
Vag *ina और Pe*nis कितने सामान्य शब्द हैं पर इन्ही को अगर आम बोलचाल की लोकभाषा में लिख दिया जाये तो आसमान टूट पड़ेगा ।
मेरी एक पोस्ट पे एक मित्र ने कमेंट किया है कि महिलाओं के लिये इतने घृणित शब्द कैसे लिख लेते हैं ।
एक अन्य पोस्ट और Video में एक महिला ने बुढ़िया शब्द पे आपत्ति की । मैंने उनसे पूछा कि अगर मैं बुढ़िया की जगह वृद्धा लिखूँ तो शायद आपको आपत्ति न हो ।
क्या कारण है कि लोगों की भावना बेन मातृभाषा में ही आहत होती है , अंग्रेज़ी में नही ???????

Related Articles

Leave a Comment