Home विषयजाति धर्म क्या आप अनजाने में धर्म की हानि कर रहे हैं ?

क्या आप अनजाने में धर्म की हानि कर रहे हैं ?

335 views

बहुत सारे लोग कहते हैं : धर्म के विषय में हिंदू सोचता नहीं , धर्म का जागरण करने की कोशिश तो कर रहे हैं लेकिन हिंदू में एकता नहीं है , हिंदुओं को अपनी ओर बढ़ता खतरा दिखाई नहीं देता … आदि आदि आदि
आइए समझते हैं कि क्यों :
1. हिंदू समझता नहीं है धर्म के विषय में
2. क्यों हिंदू में एकता नहीं है
3. हिंदुओं को अपनी तरफ बढ़ता खतरा दिखाई नहीं देता
4. क्यों धर्म का ह्रास हो रहा है
मैंने अभी थोड़ी देर पहले एक प्रश्न किया – आप अधिकतर किस दिन अपने बाल कटवाते हैं ??
उत्तर में बहुत सारे लोगों ने उत्तर में रविवार लिखा है , समझ भी आता है कि चूंकि रविवार को अवकाश होता है इसलिए रविवार को बाल कटवा लेते हैं …
किंतु क्या बाल कटवाने के लिए रविवार सही दिन है ?!
चलिए पहले समझिए कि बालों का हमारे सिस्टम में बड़ा आवश्यक रोल है … इसीलिए : बच्चे का मुंडन एक संस्कार की श्रेणी में आता है ; इसीलिए घर में किसी की मृत्यु पर भी बाल कटवा लिए जाते हैं …
अधिक गहराई में ना जाते हुए सीधे समझें ,दिन के हिसाब से आपके बालों के कटने का आपके जीवन पर बहुत सीधा प्रभाव पड़ता है …
रविवार को बाल कटवाने से धर्म की हानि (अशुभ)
सोमवार को बाल कटवाने से मन की हानि (अशुभ)
मंगलवार को बाल कटवाने से शारीरिक शक्ति की हानि (अशुभ)
बुधवार को बाल कटवाने से बुद्धि का कंट्रोल (शुभ)
बृहस्पतिवार को बाल कटवाने से हर प्रकार की हानि (अशुभ)
शुक्रवार को बाल कटवाने से धन संचय का कंट्रोल (शुभ)
शनिवार को बाल कटवाने से ज़मीन की हानि (अशुभ)
इन सभी उपरोक्त हानियों में से केवल एक हानि ऐसी है जो आपको ही नहीं अपितु सभी को दुख देती है , आपकी आने वाली पीढ़ियों को भी दुख देती है … वह हानि है ‘धर्म की हानि’ जो रविवार को बाल कटवाने से होती है …
रवि = सूर्य = आदित्य
पिता का द्योतक होता है सूर्य , और पिता की ही तरह सूर्य पहला प्रतिनिधि है धर्म का – जो धर्म की मूल स्थापना करवाता है (इसीलिए भगवान श्रीराम सूर्यवंशी हैं ) …देश में गवर्नमेंट और संविधान का भी प्रतिनिधि होता है सूर्य ..
इकोनॉमिक्स कॉमर्स और साइंस के फील्ड में इन्वेंशन आदि भी सूर्यदेव की कृपा से होते हैं (अन्यथा हो ही नहीं सकते , इनोवेशन राहू की वजह से होते हैं )
आज आप देखते हैं कि बच्चे पिता की बात नहीं मानते , पिता बच्चों को सही शिक्षा नहीं दे पाते , गवर्नमेंट हमारे विरुद्ध है , देश की वास्तविक इनकम कम होती जा रही है , देश में इन्वेंशन ना के बराबर हैं और यदि हैं भी तो उन इन्वेंशन के आधार पर बिजनेस नहीं खड़े हो पा रहे हैं , धर्म की हानि हो रही है –इस सब का कारण है कि सूर्यदेव हम पर कुपित हैं …
और विश्वास मानें , बिना conspiracy theories में घुसे सीधे सीधे समझिए, कोई भी सभ्यता तब तक नष्ट नहीं की जा सकती जब तक उस सभ्यता के देवी देवताओं का उसी सभ्यता के लोगों के द्वारा अपमान नहीं करवाया जाता ..(इसीलिए अंग्रेजों का किसी भी दिन बाल कटवाने से उन्हें उतना फर्क नहीं पड़ेगा जितना आपको पड़ेगा ) और इसीलिए आपने अंग्रेजों के weekday और weekend के कांसेप्ट को जैसे ही अपनाया – आप विमुख हो गए अपने सिस्टम से और धर्म की हानि करवाने लगे …
सूर्यदेव के हम पर कुपित होने का एक कारण यह भी है कि हम बिना समझे बिना जाने सूर्य गायत्री मंत्र का धड़ल्ले से जप करते हैं …
तो यदि आप चाहते हैं कि धर्म की रक्षा हो , आपके बेटे बेटी विधर्मी ना बन जाएं और सुखपूर्वक जीवन व्यतीत करें …तो कृपया रविवार और बृहस्पतिवार को बाल कटवाना बंद कर दें , बुधवार और शुक्रवार सबसे अच्छे दिन हैं बाल कटवाने के लिए …

Related Articles

Leave a Comment