Home चलचित्र निर्देशक डॉक्टर चंद्र प्रकाश द्विवेदी जी की पृथ्वीराज चौहान

निर्देशक डॉक्टर चंद्र प्रकाश द्विवेदी जी की पृथ्वीराज चौहान

ओम लवानिया

862 views
अब इन बातों में क्या रखा है कि लेखक निर्देशक डॉक्टर चंद्र प्रकाश द्विवेदी जी की पृथ्वीराज चौहान के लिए अक्षय कुमार पहली पसंद न थे। बल्कि अपनी दमदार आवाज़ से खलनायकों के पसीने छुड़ा देने वाले ओरिजनल हल्क सनी देओल रहे। डॉक्टर साहब ने सनी के साथ पूरी डिटेल तैयार कर ली थी। लुक कैसा रहेगा, डाइलॉग डिलवरी कैसी रहेगी, दरअसल, मोहल्ला अस्सी की शूटिंग के वक्त सब डिस्कशन हो चुका था। निर्माता की तलाश जारी थी, यशराज फिल्म्स के साथ भी सनी बोर्ड पर थे। ऐसी कई ख़बरें निकली, लेकिन सनी पाजी का यशराज के साथ 36 का आंकड़ा, यशराज के साथ फ़िल्म न करने की कसम टकराई। दूसरा सनी के करियर का गिरता ग्राफ और ब्राण्ड वेल्यू भी वजह बनी।
वैसे भी पहले लिख चुका हूं, यशराज फिल्म्स ने पृथ्वीराज फ़िल्म बनाई है उसे इतिहास के पन्नों से कोई मतलब नहीं है। फ़िल्म जल्दी बनाकर बेचनी थी, ताकि मुनाफा हो। इस कैटेगरी में अक्षय कुमार के अलावा कोई दूसरा हीरो मौजूद न था, जो फ़िल्म को जल्द खत्म करके, बजट भी रिकवर करे। दूसरा कारण अक्षय राष्ट्रवादी विंग में थोड़ी बहुत पैठ रखते है। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के बड़े बड़े प्रोडक्शन हाउस फ़िल्म मेकिंग पर कम व मनी मेकिंग कंटेंट पर अधिक ध्यान देते है। मेहनत करना चाहते ही नहीं है।
पृथ्वीराज में डॉक साहब को हाथ खोलने का कतई मौका न मिला है। जो भी हुआ है निर्माता आदित्य चोपड़ा और अक्षय कुमार के अनुसार, द्विवेदी जी को ड्रीम प्रॉजेक्ट 70एमएम के पर्दे पर उतारना था। मुश्किल से प्रोड्यूसर मिला है।
इसकी साफ वजह है द्विवेदी जी ने कई बड़े प्रॉजेक्ट पर सालों बिता दिए, कई किताबें व ग्रंथ पढ़ डाले। लेकिन आखिर में नतीजन प्रॉजेक्ट डब्बा बन्द हो चले, क्योंकि बॉलीवुड वालों को चंद्र प्रकाश जी के कंटेंट में कोई दिलचस्पी न थी। मेहनत बर्बाद हुई। बॉलीवुड वाले तो दूर की बात है चाणक्य सीरियल के लिए मंडी हाउस दिल्ली के इतने चक्कर काटने पड़े, तब जाकर अनुमति मिली। उन्हें चाणक्य व भगवा और हर हर महादेव उद्घोष से समस्या थी।
यशराज फिल्म्स ने माहौल को देखकर द्विवेदी जी को ऑफर फेंका था, क्योंकि राष्ट्रवादी कंटेंट अच्छा कर रहे थे। इस बैनर में अधिकांश वेस्टर्न कल्चर में लव स्टोरीज बनती रही है, बेफिक्रे ने तो सारे मापदंड तोड़कर रख दिए। इससे पहले औरंगजेब टाइटल में कंटेंट परोस चुका है हालांकि डिजास्टर रहा था। ख़ैर
पिछले कई बॉलीवुड कंटेंट ने पानी तक न मांगा है। सब धड़ाम गिरे है, ताजातरीन जयेश भाई जोरदार भी डिजास्टर है। इसके निर्माता यशराज है, पृथ्वीराज पैन इंडिया रिलीज ले रही है। लेकिन….लेकिन! इसके साथ दो बड़ी फ़िल्में आ रही है।
तेलुगु से मेजर और तमिल से विक्रम….दोनों के ट्रेलर धांसू है। पृथ्वीराज का ट्रेलर भी दमदार है। दोनों कंटेंट रीजनल व पैन इंडिया इफ़ेक्ट डालेंगे।
पृथ्वीराज और मेजर अतीत व वर्तमान वीर योद्धाओं के कंटेंट है। जबकि विक्रम निओ-नोयर फॉर्मेट में क्राइम ड्रामा है, निर्देशक लोकेश कनगराज का क्राइम यूनिवर्स है जिसमें से कैथी का लिंक अप यानी स्पिन ऑफ देखने को मिल सकता है। सूर्या सरप्राइज गेस्ट किरदार और महत्वपूर्ण विक्रम से मिलते नजर आएंगे।
बॉक्स ऑफिस क्लेश देखना थ्रिलिंग रहेगा….दक्षिण में यशराज फिल्म्स का प्रमोशन कैसा रहता है और साउथ पब्लिक वीर योद्धा पृथ्वीराज से मिलते है या नहीं।

Related Articles

Leave a Comment